सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की तैयारी के लिये निःशुल्क कोचिंग से जुड़ने का अवसर, पंजीयन जारी

ग्वालियर 15 अप्रैल 2025/ जरूरतमंद विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज अर्थात यूपीएससी एवं एमपी-पीएससी की तैयारी कराने के लिये संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के छात्र छात्राओं को नि:शुल्क किताबें और नोट्स उपलब्ध कराए गए हैं। नायब तहसीलदार श्री दीपक धाकड़ द्वारा उपलब्ध कराई गईं इन पुस्तकों का वितरण श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य बी पी एस जादौन द्वारा किया गया।
ग्वालियर में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर जिला प्रशासन एवं आदर्श परिवार व आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से श्रीमंत माधवराव सिंधिया विज्ञान महाविद्यालय परिसर में यह नि:शुल्क कोचिंग संचालित हो रही है। कोचिंग की निगरानी जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी श्री विवेक कुमार द्वारा की जा रही है। कोचिंग में नियमित साप्ताहिक टेस्ट सीरीज भी संचालित हो रही है।
निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के सहायक संचालक श्री राजू सिंह कुशवाह ने बताया कि सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं कोचिंग समम पर उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कोचिंग से जुड़ने के लिए मोबाइल नं. 7089447620 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *