कनिष्ठ खाध आपूर्ति अधिकारी ने ली 10 हजार की घूस, दो साथियों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया

(बांए से आरोपी क्रमशः पंकज करोरिया , धर्मेंद्र सिंह एवं हनी साहू)

ग्वालियर/सागर09अप्रैल2025। खाध विभाग का कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी 10 हजार रूपए की पहली किश्त घूस में लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है इतना ही नहीं अधिकारी के साथ उसके दो सहयोगी भी इस मामले में सहआरोपी बनाए गए है। कार्यवाही लोकायुक्त ने की हैं।

लोकायुक्त एसपी सागर संभाग योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक विजय सिंह ठाकुर ग्राम पिपरा मडोरी तहसील खरगापुर जिला टीकमगढ़ ने शिकायत की थी कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालक है ,उसकी शासकीय उचित मूल्य की दुकान की मशीन की जीरोइंग करने के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ पंकज करोरिया द्वारा 20000/-रुपये की मांग की जा रही है ।

सत्यापन पर शिकायत सही पाए जाने पर एसपी योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में निरीक्षक रंजीत सिंह के नेतृत्व में ट्रैप दल का गठन किया गया । दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी – ( 1 )पंकज करोरिया कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ एवं (2) धर्मेन्द्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर,सहयोगी (3) हनी साहू,पर्सनल वाहन चालक,सहयोगी को सुभाषपुरम कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *