
ग्वालियर/सागर08अप्रैल2025। नायब तहसीलदार कार्यालय का बाबू 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। कार्यवाही लोकायुक्त संगठन ने की है सागर संभाग के लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक हरिराम यादव निवासी ग्राम सिंगार मुड़ी तहसील,जैसीनगर जिला सागर के पुत्रों के बीच बंटवारा होने के बाद नामांतरण आदेश होना था इस आदेश के ऐवज में आरोपी रमेश चढ़ार, सहायक ग्रेड 3,कार्यालय नायब तहसीलदार सेमा ढ़ाना, तहसील जैसीनगर जिला सागर 5 हजार की रिश्वत मांग रहा था।
परेशान होकर फरियादी ने एसपी लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा ने मिलकर पूरी समस्या बताई, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की सत्यापन किया तो शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद आज आरोपी बाबू रमेश चढ़ार को 4,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
लोकायुक्त की कार्यवाही में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक के पी एस बेन एवं ट्रेप दल सदस्य निरीक्षक अभिषेक वर्मा एवं अन्य शामिल रहे।