दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के मामलों का समयसीमा में निराकरण कर चालानी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए: SSP ग्वालियर

थाना प्रभारी दिनांक 15 मार्च से 15 अप्रैल तक चलाये जा रहे अभियान के दौरान निगरानी फाइलों को अपडेट करें और आदतन अपराधियों की नवीन निगरानी फाइल खोलें।
🔴 दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के मामलों को अनावश्यक लंबित न रखा जाए समयसीमा में ऐसे मामलों में चालानी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
🔴 एससी/एसटी के लंबित मामलों का भी गंभीरता से निराकरण करने के प्रयास किये जाएं।
🔴 विगत कई सालों से गुमशुदाओं की पतारसी के लिए अभियान चलाकर पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए।

ग्वालियरः 22.03.2025- आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा ग्वालियर जिले समस्त थाना प्रभारियों की दिनांक 15 मार्च से 15 अप्रैल तक चलाये जा रहे निगरानी फाइल को अपडेट संबंधी अभियान तथा लंबित महिला संबंधी एवं एससी एसटी के अपराधों, जप्ती माल के निराकरण, रिकॉर्ड का बेहतर संधारण, थानों में साफ सफाई सहित थानों को आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिये कार्य करने के संबंध में बैठक ली गई।

बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर, अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के प्रारम्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दिनांक 15 मार्च से 15 अप्रैल तक चलाये जा रहे निगरानी फाइलों को अपडेट करने के संबंध में समीक्षा की और थानों द्वारा तैयार की गई निगरानी फाइलों को चेक किया जाकर उन्हे 30 मार्च तक अपडेट करने के लिये कहा और आदतन अपराधियों की नवीन निगरानी फाइल खोलने के निर्देश दिये।

थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को निगरानी फाइलों में अपनी टीप आवश्यक रूप से अंकित करने के निर्देश दिये और कहा कि जो निगरानी बदमाश विगत 05 साल से शांतिपूर्ण तरीके से अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्हे निगरानी से माफी में लाने की कार्यवाही की जाए तथा ऐसे निगरानी बदमाश जो अन्य जिलों में जाकर बस गये हैं उनकी निगरानी फाइलों को संबंधित जिलों में स्थानांतरित की जाएं।

बैठक में उन्होंने लंबित मर्ग का शीघ्र निकाल करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होने कहा कि दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के मामलों को अनावश्यक लंबित न रखा जाए समयसीमा में ऐसे मामलों में चालानी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और एससी/एसटी के लंबित मामलों का भी गंभीरता से निराकरण करने के प्रयास किये जाएं।

बैठक में एसएसपी ग्वालियर ने उपस्थित थाना प्रभारियों से कहा कि ई-एफआईआर के प्रति आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किया जाकर ई-एफआईआर की जाएं और विगत कई सालों से गुमशुदाओं की पतारसी के लिये अभियान चलाकर पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को नवीन कानूनी प्रावधानों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया और कहा कि थाने के स्टाफ को भी नवीन कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया जाना चाहिए।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने जिले के थानों में बेहतर बैठक व्यवस्था तथा कार्य स्थल पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत थाना प्रभारियों को दी गई और थाने में आने वाले आगंतुकों के लिये बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

बैठक ने एसपी ग्वालियर के द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह थानों में रखे हुए जप्त माल के निराकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ करें तथा थानों में रखे हुए पुराने अनावश्यक रिकॉर्ड को नियमानुसार नष्टीकरण करायें तथा आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिए थाना प्रभारी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *