अमरनाथ यात्रा की तारीख घोषित, बाबा बर्फानी समिति की हुई बैठक

ग्वालियर09मार्च2025।श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा अमरनाथ यात्रा की तारीखों की घोषणा होते ही बाबा बर्फानी समिति की तत्काल बैठक आयोजित की गई |
संरक्षक महेंद्र भदकारिया एवं बृज कटारिया जी की अध्यक्षता में बैठक में कईं निर्णय लिए गए | लोकेश शर्मा , पन्नालाल गौड़ , श्याम लहारिया एवं भरत ढींगरा , गजेंद्र शर्मा ने बताया समिति का चौथा लंगर बालटाल बैस कैम्प में लगाया जायेगा। जिसके लिए ग्वालियर बाबा बर्फानी समिति का चार सदस्यीय दल गांदरबल डी सी ऑफिस जम्मू कश्मीर मार्च महिने के दूसरे हफ्ते जायेगें |

समिति के गौरव नागवानी ,सुनील शिवहरे ने बताया यात्रा पर जाने के लिए मेडिकल और रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है | यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं यात्रा पर जाने बाले 13 वर्ष उपर व 70 वर्ष से अधिक आयु नही होनी चाहिए |
बैठक में दिलीप यादव , संजय कुशवाह , अशोक राणा , गौरव पमनानी , प्रदीप गांगिल , प्रदीप गुप्ता शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *