कोषालय का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया

सागर08मार्च2025।लोकायुक्त सागर की टीम ने रिश्वत लेते हुए जिला कोषालय के बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है आरोपी 1500 रूपए की रिश्वत ले रहा था

सागर के लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर संभाग द्वारा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आवेदक धनीराम बांगर पिता सुदामा प्रसाद बांगर निवासी पुरब्याऊ टौरी गणेश घाट के आगे तुलसी होटल के सामने जिला सागर ने शिकायत की थी कि आरोपी रामजी कोरी सहायक ग्रेड 3 जिला कोषालय सागर उसके एरियर के लंबित बिलों को पास कर भुगतान करने के एवज मे 15,00 रूपए की रिश्वत मांग रहा है।

जिसके बाद लोकायुक्त ने विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए विगत दिवस आरोपी को जिला कोषालय सागर कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त की कार्यवाही में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक रणजीत सिंह के साथ
ट्रेप दल सदस्य निरीक्षक अभिषेक वर्मा, एवं लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *