
ग्वालियर। 07.03.2025। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के मार्गदर्शन में ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर महिला जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 07.03.2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को दृष्टिगत रखते हुये अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे), एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव के निर्देशन में थाना बेहट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव, थाना प्रभारी बिजौली निरी0 प्रीति भार्गव एवं ग्राम बेरजा की महिलाएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम बेरजा की महिलाओं को महिला सुरक्षा एवं नवीन महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा उन्हे मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा, 1090 महिला हेल्पलाइन व 1930 साइबर हेल्प लाइन से भी अवगत कराया गया और उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थित में डरे नही और न ही किसी घटना को छुपायें। आपके साथ कोई भी घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
इस अवसर पर महिलाओं को आजकल हो रहे सायबर संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी देकर उनसे बचाव के संबंध में भी जानकारी दी गई। उनके द्वारा महिलाओं को मोबाइल के दुरूपयोग तथा सायबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, पॉलिसी फ्रॉड, गेम फ्रॉड के संबंध में अवगत कराया गया तथा समझाया गया कि आप सभी ऐसे फ्रॉडों से सावधान रहें और अपने परिचितों को भी इस संबंध में जागरूक करें। कार्यक्रम में महिलाओं को मिठाई के पैकेट भी बांटे गये।