
ग्वालियर02मार्च2025। वैश्य फाउंडेशन ग्वालियर द्वारा निर्मित ‘मोक्ष वाहिनी‘ वाहन का लोकार्पण रविवार को सनातन धर्म मंदिर में किया गया। अतिथियों एवं सनातन धर्म मंदिर के पुजारी ने विधि-विधान से पूजन कर वाहन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य फाउंडेशन के ‘‘मोक्षवाहिनी वाहन का लोकार्पण पुण्यात्म कार्य है। वैश्य फाउंडेशन जिन चार लक्ष्यों को लेकर गठित हुआ था, उन सभी को पूर्ण करना सराहनीय कार्य है। इसके लिए मैं फाउंडेशन के पदाधिकारियों को साधुवाद देता हूं।

कार्यक्रम का अध्यक्षीय भाषण फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री मुकेश अग्रवाल ने दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ग्वालियर मेला प्राधिकरण और एमपीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कुमार गंगवाल, मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री नितिन मांगलिक, श्री रवि गुप्ता एवं डॉ. श्रीप्रकाश लोहिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज में हर जिम्मेदारी उठाने की शक्ति है। जब कठिन से कठिन चुनौतियां निभाने का समय आता है तो यह जिम्मेदारी वैश्य समाज को दी जाती है। इसलिए वैश्य समाज की अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि मोक्षवाहिनी, वैश्य फाउंडेशन के उन चार प्रमुख कार्यों में से एक है, जिसके तहत एक वर्ष पूर्व श्री मुकेश अग्रवाल जी की अध्यक्षता में इस फाउंडेशन का गठन किया गया था। जीवित प्राणी की सेवा तो सभी करते हैं, पर मृत्यु के उपरांत चिंता का निःस्वार्थ भाव वैश्य फाउंडेशन का अनुकरणीय प्रयास है। आधुनिकता के साथ हमारी परंपराओं को बनाए रखना, यह हम सभी की जिम्मेदारी है। मोक्षवाहिनी सेवा विशेष रूप से उन परिवारों के लिए है, जिन्हें अपने प्रियजन के अंतिम संस्कार के लिए वाहन की आवश्यकता होती है, लेकिन उनके पास इसकी व्यवस्था नहीं होती। यह अनुकरणीय कार्य वैश्य फाउंडेशन द्वारा किया गया है।
उन्होंने कहा कि वैश्य फाउंडेशन को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की प्रतिबद्वता इसे विशेष बनाती है और इस प्रयास की निरंतता से समाजसेवा का यह आदर्श मॉडल स्थापित होगा। मुझे लगता है कि वह दिन भी दूर नहीं जब पूरे देश में ग्वालियर के वैश्य फाउंडेशन मॉडल की चर्चा होगी।

इस अवसर पर फाउंडेशन के मानसेवी सचिव श्री मुकेश गुप्ता, संयोजक श्री शिवशंकर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री आलोक पहारिया, श्री राजेश ऐरन, श्री पारस जैन, श्री संजय नीखरा, श्री अजय जैन, श्री दिनेश अग्रवाल एवं श्री योगेश अग्रवाल सहित वैश्य समाज के वैश्य समाज के वरिष्ठगण एवं फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन सुश्री रिचा गुप्ता ने किया।