
ग्वालियर27फरवरी2025। अंतर उद्योग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है। टूर्नामेंट में इस बार 16 उद्योगों की टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट का उदघाटन मैच सूर्या रोशनी एवं टेवा एपीआई के मध्य सूर्या रोशनी लिमिटेड मालनपुर के क्रिकेट ग्राउंड पर सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। इसी मैदान पर दोपहर 1.30 बजे से एसआरएफ लिमिटेड एवं वीआरएस फूड्स के मध्य दूसरा मैच खेला जाएगा।
सीजी पावर के ग्राउंड पर पहला मैच सुबह 9.30 बजे ईकोन आंतरी एवं विक्रम वूलंश तथा दूसरा मैच दोपहर 1.30 बजे से जेके टायर एवं सुप्रीम इंडस्टरीज के मध्य खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उदघाटन भिंड के एसपी डॉक्टर असित यादव द्वारा किया जाएगा।
एचआर एसोसिएशन के सचिव व सूर्या रोशनी के मुकुल चतुर्वेदी, संयोजक भगवान सिंह वैश, संरक्षक अविनाश मिश्रा, बीके बेहरा, सूर्या रोशनी के संजय कुशवाह, एसआरएफ के राकेश तिवारी, हंसराज भारतीय, क्राम्पटन ग्रीव्ज के जगवीर राठौर, जमुना आटो के महेन्द्र सिंह, स्टर्लिंग एग्रो लिमिटेड के आदित्य शुक्ला ने सभी उद्योग के इकाई प्रमुखों एवं एचआर प्रमुखों से आग्रह किया है कि वे समय से सूर्या रोशनी के मैदान पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।