बैंक कॉलोनी मधुवन एन्क्लेव की सड़कें बनी दलदल, वाहन फंसे, बिना जरूरत डल रही सीवर लाइन से हाल बेहाल

ग्वालियर24फरवरी2025। बैंक कॉलोनी मधुवन एन्क्लेव कॉलोनी की सड़के इन दिनों दलदल बनी हुई है आलम ये है कि चारपहिया-दोपहिया वाहन भी इस दलदल में लगातार फंस रहे है जिसके चलते यहां रहने वाले चोटिल भी हो चुके हैं। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि नगर निगम ठेकेदार द्वारा बैंक कॉलोनी मधुबन एंक्लेव के अंदर सीवर लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है उक्त सीवर लाइन डाले जाने के कारण कई जगह पर गड्ढे हो गए हैं और उसके अंदर पानी लगातार भर रहा है जिससे कि वहां पर रहने वाले लोगों को उस जगह से निकलने की काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा है और वहां पर सीवर लाइन में लगातार कॉलोनी की गाड़ियां फंस रही है लोगों को चोट लग रही है उनके संग दुर्घटना हो रही है टू व्हीलर वाले दो लोग आज सुबह फिसल गए और उनको चोट लग गई है।

रहवासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा किसी बात की सुनवाई नहीं की जा रही। उसके द्वारा अपनी मनमाने तरीके से पुरी कॉलोनी की सड़कों को खोद कर रख दिया गया है जबकि हमारी कॉलोनी की पुरानी सीवर लाइन चीनी मिट्टी के पाइपों की डली हुई है और वह आज भी अच्छी कंडीशन में है हमारे यहां सीवर की कोई समस्या नहीं है नई लाइन की आवश्यकता नहीं है परंतु उसके बाद भी ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती तरीके से लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है कॉलोनी के लोग उसे रोक रहे हैं फिर भी वह नहीं मान रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *