
ग्वालियर19फरवरी2025। शिवाय अपहरणकांड के मुख्य आरोपी भोला गुर्जर को पुलिस ने शार्ट एनकांउटर के बाद तिघरा रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश भोला गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकरएक करोड़ रुपए की फिरौती वसूलने के लिए 6 साल के शिवाय का अपहरण किया था। इससे पहले बुधवार को एसआईटी ने दो अन्य आरोपी मोनू गुर्जर और भूरा गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों का जुलूस निकालकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया। आरोपियों को पुलिस सात नंबर चैराहे के पास स्थित सीपी कॉलोनी तक ले गई और उनका जुलूस निकालकर घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट भी किया। इस मामले में अब भी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस तलाश कर रही है।
शिवाय के अपहरण के बाद जब पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो पुलिस को पता चला कि वारदात में चार नहीं बल्कि छह आरोपी थे, जिन्होंने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था। जांच के दौरान जो दो नए नाम पुलिस के हाथ आए हैं वह भी अपहरण में शामिल थे, लेकिन वह पर्दे के पीछे रहकर काम कर रहे थे और पुलिस टीम ने इनकी पहचान कर ली।
इससे पहले सीपी कॉलोनी से अगवा हुए शिवाय के अपहरण मामले में दो अपहरणकर्ताओं को मुरैना पुलिस द्वारा शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़े जाने के बाद अब शेष रह गए दो अन्य अपहरणकर्ताओं की तलाश पुलिस कर रही ग्वालियर पुलिस की टीमों को पता चला है कि इस वारदात में दो अन्य आरोपी भी शामिल थे, जो अपहरणकर्ताओं की मदद के साथ उन्हें संसाधन उपलब्ध करा रहे थे।
नए खुलासे के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीमों ने मुरैना-भिण्ड से लेकर धौलपुर तक दबिश दी, लेकिन वे हाथ नहीं आए हैं, जबकि एक अन्य आरोपी भोला की तलाश में एक टीम विशाखापटनम रवाना भी की गई। पुलिस को जांच में पता चला कि अपहरणकांड का मास्टर माइंड जिगनी गांव निवासी राहुल गुर्जर है। उसकी बच्चे शिवाय के मामा गौरव से अच्छी दोस्ती थी, जो रूपयों के लेनदेन में विवाद के बाद रंजिश में बदल गई। एक साल पहले आरोपी राहुल गुर्जर ने गौरव के बेटे का भी अपहरण करने की कोशिश की थी।
पुलिस ने जब अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की तभी पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अपहरणकांड का मुख्य आरोपी और मास्टर माइंड भोला गुर्जर तिघरा रोड पर देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने भोला की घेराबंदी की तो पुलिस को देखकर भोला ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की और एक गोली भोला के पैर में जा लगी और वह लहुलूहान होकर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोचकर उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है।
अब इस मामले में एक अन्य आरोपी राहुल गुर्जर निवासी पिपरई जिला मुरैना की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस की गिरफ्त में आये राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर ने रेकी की थी। जबकि बुधवार को पकड़े गए भोला गुर्जर और फरार बदमाश राहुल गुर्जर ने बच्चे की मां की आंखों में मिर्ची झोंककर बच्चे को किडनैप कर लिया था।
पुलिस कर चुकी है इन्हें गिरफ्तार– राहुल गुर्जर निवासी जिगनी, जिला मुरैना, बंटी गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा, जिला मुरैना, भोला गुर्जर, निवासी मुरैना मास्टर माइंड, मोनू गुर्जर, भूरा गुर्जर