बढ़ते डॉग बाईट केस पर निगमायुक्त गंभीर,एनीमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश,अधिकारियों एवं एनीमल लवर्स से की चर्चा

ग्वालियर 15 फरवरी 2025/ एनीमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम (एबीसी) के तहत आवारा श्वानों की नसबंदी एवं टीकाकरण कार्य को पूरी गंभीरता के साथ किया जाए। ग्वालियर में संचालित एबीसी सेंटर का विस्तारीकरण करने के साथ ही एक अन्य सेंटर स्थापित करने पर भी गंभीरता से कार्रवाई की जायेगी। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने शनिवार को एनीमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम से जुड़े अधिकारियों एवं एनीमल लवर्स के कार्य में लगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने कहा है कि ग्वालियर नगर निगम द्वारा संचालित एबीसी सेंटर पूरी क्षमता के साथ कार्य करे, इसके साथ ही इस सेंटर के विस्तारीकरण पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाए। एबीसी सेंटर के माध्यम से आवारा श्वानों को पकड़कर उनका वैक्सीनेशन करने के कार्य को पूरी क्षमता के साथ किया जाए। नगर निगम के मदाखलत दल द्वारा भी शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों के श्वानों के वैक्सीनेशन एवं नसबंदी कार्य को कराने में पूरा सहयोग किया जाए।
निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने यह भी निर्देशित किया है कि एबीसी सेंटर पर भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाकर सेंटर की गाड़ी के साथ-साथ मदाखलत के माध्यम से दो अन्य गाड़ियां संचालित कर अधिक से अधिक श्वानों के टीकाकरण का कार्य हाथ में लिया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम हैल्पलाइन के साथ ही अन्य माध्यमों से आवारा श्वानों के संबंध में आने वाली शिकायतों के निराकरण पर तत्परता से कार्रवाई हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने शहर में आवारा श्वानों की देखभाल में लगी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी विस्तार से चर्चा की और उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। संस्थाओं द्वारा प्राप्त सुझावों पर भी उन्होंने कहा कि निगम के माध्यम से एबीसी सेंटर के विस्तार, कंट्रोल रूम का गठन एवं एक अन्य सेंटर प्रारंभ करने की दिशा में कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही पालतु श्वानों के पंजीयन पर भी निगम गंभीरता से कार्रवाई करेगा।
बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम श्री विजय राज, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उप आयुक्त श्री अतिबल सिंह, मदाखलत अधिकारी श्री केशव चौहान, एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुज शर्मा, विभागीय अधिकारी और एनीमल लवर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *