खेतों से पानी की मोटरें चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, 4 मोटरें जप्त, थाना मोहना पुलिस कार्यवाही

ग्वालियर।14फरवरी2025। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरी, नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर थाना क्षेत्र में हुई चोरियों को पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देश दिये गये। इसी तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गये माल मशरूका के बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।

13 फरवरी को फरियादीगण कमलजीत सिहं, अर्शदीप सिंह, अमर सिहं तोमर, गनेश नागर निवासीगण बरईपुरा मोहना जिला ग्वालियर ने थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि उनके खेतों से कोई अज्ञात चोर चार पानी की मोटर चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मोहना में अपराध क्र 16/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी घाटीगांव श्री शेखर दुबे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहना निरी0 रशीद खान ने थाना बल की एक टीम को उक्त प्रकरण में चोरी का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। दिनांक 14.02.2025 को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर से दो संदेहियों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गये दोनों संदेहियों से नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को कारदेव मोहल्ला मोहना जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया।

पकड़े गये दोनों संदेहियों से उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा जब दोनों से गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा दिनांक 13.02.2025 की रात को मोहना क्षेत्र में खेतों से पानी की मोटरें चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपियों की निशादेही पर पुलिस ने चोरी की 04 पानी की मोटर विधिवत जप्त की गई। पकड़े गये दोनों आरोपियों को थाना मोहना के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया।

जप्त मशरूकाः- चोरी की 04 पानी की मोटर कुल कीमती 50 हजार रूपये ।

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी मोहना निरी0 रशीद खान, सउनि0 देवेन्द्र सिहं तोमर, सउनि0 राजेश तिवारी, सउनि0 प्रमोद कुमार, प्र.आर0 सतनाम सिंह, आर0 रोहित शिवहरे, अमित शाक्य, नरेश शाक्य, गंभीर सिहं जाट, कल्याण रावत, रामनिवास, थान सिहं, आर.चालक संजय रावत की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *