
ग्वालियर13फरवरी2025 | क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिखने के लिए मंच तैयार है, क्योंकि 4वीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप 2025, व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (WCIA) द्वारा आयोजित, अपने भव्य समापन की ओर बढ़ रही है। ग्वालियर के विभिन्न स्टेडियम में हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 18 राज्यों के 288 खिलाड़ियों ने अपने असाधारण कौशल, समर्पण और जज्बे का प्रदर्शन किया है।
45 रोमांचक लीग मैचों, के बाद आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं और सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद, अब दो सर्वश्रेष्ठ टीमें 15 फरवरी 2025 को खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। यह फाइनल केवल एक चैंपियन तय करने का नहीं, बल्कि क्रिकेट में नई संभावनाओं को परिभाषित करने, लाखों लोगों को प्रेरित करने और व्हीलचेयर क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का अवसर है।
भव्य फाइनल के मुख्य अतिथि
इस ऐतिहासिक फाइनल में ग्वालियर की कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नारायण सिंह कुशवाह, कैबिनेट मंत्री- सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, विधायक – 17वीं ग्वालियर दक्षिण विधानसभा एवं राजेश भारद्वाज, चेयरमैन, व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (WCIA )स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह, संस्थापक एवं अध्यक्ष, व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन उपस्थित होंगे। डी सी सी आई के जॉइंट सेक्रेटरी रवि चौहान भी उपस्थित रहेंगे।
इन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति, भारत में समावेशी खेलों के विकास और दिव्यांग खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में सरकार और खेल संगठनों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
समावेशिता और उत्कृष्टता की मिसाल बना यह टूर्नामेंट
डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) के सहयोग से आयोजित यह चैंपियनशिप साबित करती है कि व्हीलचेयर क्रिकेट अब सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक क्रांति बन चुका है। यह टूर्नामेंट हर उस खिलाड़ी की जीत का प्रतीक है जिसने चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए अपने सपनों को साकार किया है।
फाइनल से पहले, माननीय नारायण सिंह कुशवाह ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा: “यह टूर्नामेंट केवल क्रिकेट नहीं, बल्कि सीमाओं को तोड़ने और यह साबित करने का एक मंच है कि आत्मविश्वास और मेहनत से हर चुनौती पर विजय प्राप्त की जा सकती है। सरकार ऐसे प्रयासों को हरसंभव समर्थन देगी, जिससे दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के और अवसर मिलें ।”
राजेष भारद्वाज, चेयरमैन, WCIA ने कहा: “भारत में व्हीलचेयर क्रिकेट अब एक नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है। यह चैंपियनशिप उन खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है जो न केवल खेल रहे हैं, बल्कि खेल के भविष्य को आकार दे रहे हैं।” अगले वर्ष यह चैंपियनशिप और भव्य रूप में आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा।
स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह संस्थापक एवं अध्यक्ष, WCIA ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमारे खिलाडिय़ों के संघर्ष और उनके खेल के प्रति समर्पण को भारत सरकार समझेगी और आने वाले समय में भारत सरकार और राज्य सरकारें मिलकर खिलाडियों के हितों का ध्यान रखेंगी और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में आगे आकर सहयोग प्रदान करेंगी। फाइनल मुकाबला : क्रिकेट में इतिहास रचने का अवसर
15 फरवरी 2025 को होने वाला यह फाइनल मुकाबला न केवल खिताब जीतने के लिए, बल्कि यह दिखाने के लिए भी होगा कि दिव्यांगता कोई बाधा नहीं, बल्कि एक चुनौती है जिसे हराया जा सकता है।
इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए हम आपका स्वागत करते हैं, जहां खेल भावना, साहस और दृढ़ संकल्प अपनी चमक बिखेरेंगे।
व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (WCIA) के बारे में
*व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (WCIA ) भारत में व्हीलचेयर क्रिकेट को बढ़ावा देने और दिव्यांग खिलाड़ियों को एक मजबूत मंच प्रदान करने के लिए समर्पित है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के आयोजन के माध्यम से, WCIA समावेशी खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और क्रिकेट में दिव्यांगों के लिए नई संभावनाएं बनाने का कार्य कर रहा है।