
ग्वालियर11फरवरी2025। ग्वालियर में एक तरफ जहां डॉग बाईट के केस लगातार बढ रहे है कई बच्चे तो गंभीर घायल हुए हैं जिनका इलाज अभी चल रहा है। वहीं शहर के मुख्य मार्गों पर गौवंश का जमघट राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर हादसे का कारण बना हुआ है। ऐसी जगहों के पाइंट भी फिक्स हैं लेकिन नगर निगम के अमले की जानकारी में होते हुए भी ऐसी जगहों पर कार्यवाही नहीं हो रही है।
लश्कर क्षेत्र में ओल्ड हाईकोर्ट मार्ग, मुखर्जी भवन के पास दत्त मंदिर के सामने, राम मंदिर के सामने कैलाश टॉकीज मार्ग, राम मंदिर चौराहा पाइंट गौवंश की मौजूदगी से बेहद खतरनाक बने हुए हैं। दरअसल यहां पर गौवंश को चारा खिलाने वाली महिलाएं शाम होते ही बैठ जाती है और यहां दान पुण्य करने वाले शहरवासी इन महिलाओँ से चारा खरीदकर वहीं खिलाते है जिससे गौवंश का जमघट यहां पूरे दिन लगा रहता है।
ये तीनों ही पाइंट ऐसे हैं जो व्यस्त मार्गों पर हैं लेकिन इसके बाबजूद कोई एक्शन नही लिया जा रहा है। नगर निगम का आवारा पशुओं को पकड़ने वाला अमला भी कई दिनों से सक्रिय नजर नहीं आ रहा है। जिससे शहर में अन्य जगहों पर भी यही हालात बने हुए हैं। हांलाकि शहरवासियों को खुली सड़कों पर गौवशं को चारा खिलाने से बचना चाहिए, लेकिन कोई रोक टोक न होने से स्थिति खराब हैं। और किसी भी दिन किसी राहगीर या वाहन चालक के साथ गंभीर हादसा हो सकता है।