
ग्वालियर10फरवरी2025।मराठी खेल आयोजन समिति द्वारा दिनांक 09 फरवरी रविवार को समाज के लोगों में खेल भावना जागृत करने की दृष्टि से राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर छत्री मैदान में किया गया । प्रथम बार आयोजित की गई प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग से 4 एवं महिला वर्ग से 2 टीमों ने भाग लिया।
मैच का आगाज कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व सांसद ने बैटिंग तथा अतुल तारे समूह संपादक स्वदेश ने बॉलिंग कर किया। जिसमें विशेष रूप से विवेक खेड़कर अतिरिक्त महाअधिवक्ता म.प्र.शासन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अंपायर की भूमिका में किरण कल्याणकर , मैडम हेमा रांझणगांवकर, समीर टट्टू, विजय मोघे, राजेन्द्र टेंबे जी थे। बाबा पुरोहित एवं रवि पाटणकर , प्रांशु शेजवलकर का सानिध्य भी खिलाड़ियों को प्राप्त हुआ।
विजयी टीम मराठा वॉरियर्स के कैप्टन रवि गरुड़ ने एवं जिजाऊ चैलेंजर्स की कप्तान श्रीमति प्रेक्षा नाईक ने ट्रॉफी उठाई जो कि उन्हें मुख्य अतिथि श्रीमति गरिमा उपाध्याय निदेशक श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार एवं आनंद भानपुरकर (क्रॉम्पटन ग्रीव्स) के हाथ से प्रदान की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन समिति के प्रमुख ,सचिन गोठनकर,रवि कल्याणकर, गौरव नाईक, प्रसन्न नाईक,,गिरीश तारे, भूषण नारले, योगेश रेवड़ीकर, मोहन मुसलगांवकर,दीपक देव एवं मिताक्षर ने किया।