ग्वालियर01फरवरी2025।म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में सरकारी कर्मचारियों को निराशा मिली है। कर्मचारियों को पूरी उम्मीद थी कि इस बार बजट में उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। बजट में आठवें वेतन आयोग गठन के संबंध और पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में कोई विचार व्यक्त नहीं किया गया है ।
उन्होने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए बजट पूरी तरीक़े से निराशाजनक रहा है। न ही पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में कोई विचार किया गया है। केवल स्टैंडर्ड डिडक्शन जो कि 50, हज़ार था उसे बढ़ाकर 75,000 रुपये किया गया है कर्मचारियों के लिए यह लॉलीपॉप है।
वहीं नई टैक्स रिजीम में बढ़ाई गई छूट नाकाफी है। इसे 7.75 लाख के बजाय 10 लाख करना चाहिए था। साथ ही इस छूट को नई एवं पुरानी दोनों टैक्स रिजीम में लागू करना चाहिए था। कर्मचारी को पूरा हक होना चाहिए कि वो जो चाहे नई या पुरानी टैक्स रिजीम जिसके तहत इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहे उसका चुनाव कर सके ।