सैल्स टैक्स अधिकारी बन ट्रक ड्रायवर को रोका फिर कट्टा दिखा 12 हजार फोनपे करा लिए, दो अरेस्ट, बोलेरो जप्त

ग्वालियर20.01.2025 – 12.12.2024 को फरियादी अमनदीप सिंह देओल निवासी ग्राम रामपुरा कोठे छाजली थाना छाजली तहसील सुनाम जिला संगरूर (पंजाब) ने सिरोल थाने में रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह ट्रक क्र. पीबी-13-बीएस-0367 में सोनालिका 750 ट्रैक्टर को लोड करवाकर चालक दलवीर सिंह व ठेकेदार संतोष सिंह के साथ जिला संगरूर (पंजाब) से रायपुर (छ.ग.) जाने के लिये दिनांक 11.12.2024 को निकले थे, दिनांक 12.12.2024 की सुबह ग्वालियर-झाँसी हाईवे अडूपुरा पावर ग्रिड के पास बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी-07-सीएच-1242 में सवार चार लोगों ने हमारे ट्रक को रूकवाया, जिसमें से दो लोग उतरकर हमारे ट्रक के पास आये और हमसे बोले कि हम सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट वाले है, उन्होने ट्रक के कागज दिखाने का बोला हम कागज दिखाने लगे तो तभी उन्होने कट्टा दिखाते हुये कहा कि तुम्हारे पास जो रूपये है वह हमें दे दो, तब हमने कहा कि हमारे पास नकद रूपये नही है, तो उन्होने कहा कि गूगल पे करो तब मैंने अपने मोबाइल से फोन पे से 12,000/- रूपये डाल दिये।

उसके बाद वह लोग अपनी बोलेरो गाड़ी में बैठकर वहाँ से पीछे की तरफ वापस चले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सिरोल में अप0क्र0- 251/24 धारा 308(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को थाना सिरौल पुलिस की टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वाछिंत आरोपियों की पतारसी कर उन्हे पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के उक्त निर्देश के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया के द्वारा थाना सिरौल पुलिस की टीम को उक्त प्रकरण के आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दिनांक 19.01.2025 को थाना सिरोल पुलिस टीम द्वारा अलापुर तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी पुलिस टीम को उक्त घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की बुलेरो क्रमांक एमपी-07-सीएच-1242 गाड़ी आती दिखी, बुलेरो चालक ने पुलिस चेकिंग को देखकर बुलेरो वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया, परन्तु मुस्तैदी से खड़े पुलिस जवानों द्वारा घेराबंदी कर बुलेरो गाड़ी को रोक लिया गया। पुलिस टीम को बुलेरो में दो व्यक्ति बैठे मिले, जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को ओढपुरा थाना तिघरा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया।

पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों से थाना सिरोल के अपराध सदर में गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया, जिस पर से थाना सिरोल पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को अप0क्र0-251/24 धारा 308(5) बीएनएस के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया तथा मौके से मिली घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों से उनके अन्य साथियों एवं घटना में प्रयुक्त हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरूकाः- घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी-07-सीएच-1242

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया, उनि0 राधेश्याम शिवहरे, प्रआर0 उमेश शर्मा, नंदराम, अवधेश, नरेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *