पुलिस को ठंड लगी तो 73 वर्षीय बुजुर्ग चौकीदार बने मददगार

नातिन की पढ़ाई के लिए रात्रि में मुरार सराफ़े की चौकीदारी करने वाले को पुलिस वालों ने मिलकर फ़ीस के लिए दिये पैसे

🔴 टोपा नहीं था तो पुलिस अधिकारी ने मध्यप्रदेश पुलिस का अपना टोपा पहनाया।
🔴 पूरी रात जागकर पुलिस की तरह गश्त करने वाले बिहारी वीरेंद्र जी की कहानी।

ग्वालियर 18.01.2025 । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर जिले के समस्त थानों में रात-दिन असामाजिक तत्वों तथा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत परेशान लोगों की मदद भी की जा रही है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधिकारियों द्वारा जवानों के साथ मिलकर रात्रि में आमजन की सुरक्षार्थ प्रभावी गश्त किया जा रहा है। ग्वालियर पुलिस सुरक्षा के लिए दिन में चेकिंग करती है और रात में गश्त करती है।

बीती रात ग्वालियर में घना कोहरा था और ठंड बहुत ज्यादा थी। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीओपी बेहट संतोष पटेल को शहर की गश्त में लगाया गया था जो कि देर रात ढाई बजे मुरार क्षेत्र में वाहन चेकिंग करवा रहे थे। ठंड लगने लगी तो आग की तलाश में पुलिस टीम पैदल गश्त करते हुए सराफ़ा बाज़ार मुरार की ओर निकली, जहाँ वीरेंद्र सविता जी आग जलाये हुए मिले जो कि 73 वर्ष के थे। मूलतः बिहार के गया के रहने वाले वीरेंद्र सविता जी जेसी मिल में मज़दूरी करने परिवार सहित बिहार से ग्वालियर आये थे। जेसी मिल बंद होने के बाद से परिवार के भरण पोषण के लिये मुरार सराफ़ा बाज़ार में रात्रि चौकीदारी का काम करने लगे।

रात को पुलिस ने उनसे अपने पन की बात की तो उन्होंने बताया कि अब काम करने की उम्र नहीं लेकिन नातिन 9वीं में पढ़ती है उसकी पढ़ाई फ़ीस के किए काम कर रहा हूँ। जैसे ही पढ़ जाएगी तो बंद कर दूँगा। पुलिस अधिकारी एसडीओपी बेहट संतोष पटेल के साथ मुरार थाने के प्रधान आरक्षक ज्ञान सिंह और अन्य आरक्षकों के सहयोग से जनवरी,फ़रवरी व मार्च माह की फ़ीस की व्यवस्था करवाई।
पुलिस सिपाहियों का कहना था कि ये दादा पूरी रात जागते हैं और पुलिस को आग तपाते हैं।

एसडीओपी बेहट ने अपना टोपा उतारकर दादा को पहना दिया जिसके मध्यप्रदेश पुलिस का लोगों लगा था और लिखा था देश भक्ति जनसेवा। वीरेंद्र दादा पुलिस के अपनेपन से बहुत खुश हुए और पुलिस को ढेर सारी दुआएँ दी। दादा का कहना था कि पुलिस ने हमेशा उनको सम्मान दिया और सहयोग किया। मुरार थाना के प्र.आर. ज्ञान सिंह, आरक्षक अखिलेश छारी, सूरज परमार, डाल सिंह, ब्रजेश कौरव, भरत यादव, संजीव पसेडिया, नंदलाल, रमेश रावत ने मिलकर दादा को ख़ुशियाँ देने की कोशिश की।

रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने कार में सवार युवकों की 1-2 बजे तक चेकिंग की। शादी से लौट रहे एक आर्टिका सवार की गाड़ी कोहरे के कारण डिवाइडर से टकरा गई जिसकी पुलिस ने मदद करी और गंतव्य की ओर भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *