कॉलेजों की संबद्धता में धांधलीः निजी महाविद्यालयों का जिला प्रशासन के दलों ने किया सत्यापन व भौतिक निरीक्षण,एक साथ 8 दल पहुँचे

बैठक क्षमता, दर्ज व उपस्थित विद्यार्थी व स्टाफ की जानी वस्तुस्थिति

ग्वालियर 17 जनवरी 2024/ ग्वालियर जिले में संचालित अशासकीय महाविद्यालयों का शुक्रवार को जिला प्रशासन के दलों ने सत्यापन एवं भौतिक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा एसडीएम के नेतृत्व में गठित किए गए 8 दल एक साथ विभिन्न निजी महाविद्यालयों में पहुँचे।

सभी दलों ने निरीक्षण व सत्यापन करने के साथ-साथ निर्धारित प्रारूप में महाविद्यालयवार जानकारी संकलित की।
निरीक्षण के लिये गए दलों ने निर्धारित प्रारूप में महाविद्यालय की स्थापना का वर्ष, महाविद्यालय संचालन की स्थिति, उपलब्ध कमरों की संख्या व बैठक क्षमता, दर्ज विद्यार्थी व उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या, पदस्थ स्टाफ व उसकी शैक्षणिक योग्यता व निरीक्षण के दौरान उपलब्ध स्टाफ की जानकारी प्राप्त की।

साथ ही महाविद्यालय के बारे में स्थानीय लोगों एवं विद्यार्थियों का अभिमत भी निरीक्षण दलों द्वारा लिया गया है।

राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा पत्र के माध्यम से दिए गए निर्देशों के पालन में कलेक्टर श्रीमती चौहान द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध 137 निजी महाविद्यालयों का सत्यापन व जाँच का कार्य कराया गया है।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध 137 निजी महाविद्यालयों के निरीक्षण के लिये राजस्व अनुविभागवार दल गठित किए हैं। एसडीएम झांसी रोड श्री विनोद सिंह के नेतृत्व में गठित दल को 41 अशासकीय महाविद्यालयों के निरीक्षण का काम सौंपा गया है। इसी तरह एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू के नेतृत्व में गठित दल को 9 निजी महाविद्यालयों, एसडीएम ग्वालियर सिटी के नेतृत्व में गठित दल को 12 निजी महाविद्यालयों, एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री सूर्यकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित दल को 10 महाविद्यालयों, एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान के नेतृत्व में गठित दल को 52 निजी महाविद्यालयों, संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेश कुमार बरहादिया के नेतृत्व में गठित दल को घाटीगाँव क्षेत्र के दो निजी महाविद्यालय, एसडीएम डबरा श्री दिव्यांशु चौधरी के नेतृत्व में गठित दल को 8 निजी महाविद्यालय एवं एसडीएम भितरवार श्री देवकीनंदन सिंह के नेतृत्व में गठित दल को भितरवार क्षेत्र के तीन निजी महाविद्यालयों के सत्यापन व निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *