ग्वालियर16 जनवरी 2025 – नगर निगम द्वारा संचालित लाल टिपारा गौशाला में रहने वाले 10000 गोवंश के गोबर से सीएनजी गैस बनने के लिए बायो सीएनजी प्लांट लगाया गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सहयोग से लगाए गए इस प्लांट को संचालित करने की अनुमति आज मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा नगर निगम को दी गई।
31 करोड़ की लागत से 100 टीपीटी क्षमता वाले बायो कंप्रेस्ड सीएनजी प्लांट को आदर्श गौशाला में स्थापित किया गया है। गौशाला में लगाए गए बायो सीएनजी प्लांट में आदर्श गौशाला से मिलने वाले गोबर शहर की डेयरियों से मिलने वाले गोबर एवं गीले कचरे का उपयोग कर बायो सीएनजी गैस तैयार की जाएगी । इस गैस का उपयोग नगर निगम द्वारा अपने वाहनों में कर शहर के वायु प्रदूषण को काम करने में किया जाएगा।