ग्वालियर, 09 जनवरी 2025। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के बैनर तले आज सभी मेला व्यापारियों ने अपनी विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं अपेक्षाओं को लेकर ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के मुख्यालय के बाहर उग्र तेवरों के साथ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मेला प्राधिकरण की रीति नीति एवं मेला व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया संयोजक उमेश उप्पल, संयुक्त अध्यक्ष अनिल पुनियानी, सचिव महेश मुदगल, कार्य. अध्यक्ष अनुज थानसिंह गुर्जर, संयोजक पं. विजय कब्जू, सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय कल्ली पंडित महेंद्र सेंगर सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में धरना देकर एक सुर से मांग की गई कि ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर से वाहन खरीदने पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का गजट नोटिफिकेशन तत्काल जारी किया जाए। ग्वालियर मेला के विभिन्न सेक्टरों में बीच सड़क पर खड़े होकर सैलानियों की आवाजाही को अवरुद्ध करने वाले ठेलेवालों को अनिवार्य रूप से हॉकर्स जोन में भेजा जाए ताकि भीड़ की अनियमितता का लाभ उठाकर लूटपाट करने वाले तत्वों को रोका जा सके।
मेला व्यापारियों ने इस बात पर भी रोष जताया कि कभी गैस सिलेंडरों की जांच के नाम पर तो कभी खाद्य पदार्थों की जांच के नाम पर फूड डिपारटमेंट और अन्य जांच टीमों द्वारा व्यापारियों को रोजाना उत्पीड़ित न किया जाए। हरिद्वार वाले की दुकान पर बीते रोज जांच के नाम पर उत्पीड़ित किए जाने पर रोष जताया गया। मेला व्यापारियों ने कहा कि मेला दुकानों की जांच व खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग के लिए दोपहर दो बजे तक का समय निर्धारित कर दिया जाए। इसके बाद के समय में जांच या छापेमारी कर मेला व्यापारियों के रोजाना के व्यवसाय को बाधित न किया जाए।
मेला प्राधिकरण के सचिव टी. आर. रावत ने आंदोलनकारी मेला व्यापारियों के बीच पहुंचकर ज्ञापन पत्र को स्वीकार किया एवं आश्वस्त किया कि मेला प्राधिकरण सभी व्यापारियों को सुरक्षा, सहयोग एवं कारोबार के लिए व्यवधान रहित माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी मांगों का तत्काल उचित माध्यम से निराकरण किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन करने वालों में ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, संयुक्त अध्यक्ष अनिल पुनियानी, सचिव महेश मुदगल, कार्य. अध्यक्ष अनुज थानसिंह गुर्जर, संयोजक उमेश उप्पल, पं. विजय कब्जू, सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय कल्ली पंडित, अरुण कैन, महेन्द्र बैस, राजेंद्र भदौरिया, संतोष उपाध्याय, सुनील शर्मा, कमल राठौर, रुपेश कैन, सुरेश हरियाणवी, हरिकांत समाधिया, ललित अग्रवाल, बब्बन सेगर, गोविंद गुप्ता, राकेश जैन, रामू ब्रिज ज्ञानी खिलौने वाले, कमल सिंह, राम सॉफ्टी वाले, राहुल चौहान, अचल भदकारिया, हेमंत टुन्डेलकर एवं समस्त मेला व्यापारीगण शामिल थे।