
ग्वालियर/रीवा01जनवरी2025। रिश्वतखोर भी उसूलों के बडे पक्के होते है रिश्वत की रकम अगर नगद नही मिल पा रही है तो गारंटी बतौर चैक भी रख लेते है जो रकम मिलने पर वापस भी कर देते है। यहां तक कि अब तो बैंक एकाउंट में भी रिश्वतखोर रिश्वत लेने से डरते नही है। ताजा मामला मउगंज जिले का है।
लोकायुक्त एसपी रीवा(प्रभारी) योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राम निहोर साकेत पिता स्वर्गीय श्री जगत साकेत सेवानिवृत प्रधानाध्यापक निवासी वार्ड क्रमांक 7 चक्र भाटी मोहल्ला मऊगंज थाना तहसील मऊगंज जिला मऊगंज मध्य प्रदेश ने शिकायत की थी कि उनके एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि 12,70,000 का भुगतान करने के लिए राजाराम गुप्ता सहायक ग्रेड 3 (बड़े बाबू) सी एम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज,साथ ही लेखपाल कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मऊगंज जिला मऊगंज का अतिरिक्त प्रभार द्वारा 50% की राशि रुपए 6 लाख ₹20,000 रिश्वत की मांग की गई है तथा जमानत के तौर पर चेक व फोन पे के माध्यम से आरोपी द्वारा दिए गए बैंक खाते में ₹25000 तथा ₹5000 लेने के बाद शेष राशि की मांग की जा रही है।
शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री योगेश्वर शर्मा द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया, शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 01.01.2025 को टीम गठित कर आरोपी श्री राजाराम गुप्ता को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपए नकद व 5 लाख 40 हजार रुपए का चेक सहित रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया।
उक्त कार्यवाही प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के साथ की जा रही है।