ग्वालियर नगर निगम का टीसी घूस लेेते रंगे हाथों पकड़ा, नामांतरण के लिए मांगी थी रिश्वत

ग्वालियर 27दिसंबर2024। ग्वालियर लोकायुक्त ने शुक्रवार को क्षेत्र क्रमांक 52 के टीसी एवं उसके साथी को 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। यह घूस की राशि टीसी मकान का फौती नामांतरण करवाने के एवज में ले रहे थे। खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने घूसखोर क्रमांक 52 के टीसी सौरभ तोमर एवं उसके साथी भृत्य आकाश कुशवाह को 8 हजार की घूस लेते पकड़ा है।

श्री मिश्रा ने बताया कि राजेन्द्र सिंह कुशवाह पुत्र चंदन सिंह कुशवाह निवासी शेरो वाली माता के पास गुढा ने शिकायत की थी कि आवेदक की पत्नी स्वर्गीय श्रीमती मुन्नीदेवी के नाम से प्रीतमपुर कॉलोनी स्थित मकान का फौती नामांतरण करवाने के एवज में टीसी सौरभ तोमर एवं भृत्य आकाश कुशवाह दोनों ने मिलकर 15000 रु रिश्वत की मांग की थी।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाकर टीम गठित की गई। ट्रैप दल के द्वारा आज आरोपी सौरभ तोमर ने आवेदक को सहआरोपी आकाश कुशवाह को रिश्वत राशि देने के लिए कहा, जिस पर आवेदक ने आकाश कुशवाह से संपर्क किया। आरोपी आकाश कुशवाह को महिला हॉकर्स जॉन कम्पू नगर निगम पर आवेदक से 8000 रू रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

दोनों आरोपीगण टीसी सौरभ तोमर एवं आकाश कुशवाह के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा-7 के अन्तर्गत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह कुशवाह, निरीक्षक कवींद्र सिंह, रानीलता नामदेव, अंजलि शर्मा, आरक्षक अंकेश शर्मा, सुनील, नेतराम राजौरिया, हेमंत शर्मा सहित 15 सदस्यीय दल सम्मिलित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *