
ग्वालियर/ सागर/रीवा।24दिसंबर2024 लोकायुक्त ने मंगलवार को सीईओ जनपद पंचायत पटेरा को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। यह घूस की राशि सीईओ जनपद पंचायत कार्यों के भुगतान एवं नये कार्य स्वीकृत कराने के एवज में ले रहे थे। खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने बताया कि सागर लोकायुक्त पुलिस ने घूसखोर सीईओ जनपद पंचायत पटेरा भूर सिंह रावत को 20 हजार की घूस लेते पकड़ा है। श्री शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत कुटरी जनपद पंचायत पटेरा के सरपंच रामकुमार शर्मा ने शिकायत की थी कि सीईओ जनपद पंचायत पटेरा भूर सिंह रावत जनपद पंचायत कार्यों के भुगतान एवं नये कार्य स्वीकृत कराने के एवज में 10 परसेंट की घूस मांग रहे है। इस शिकायत की जांच के बाद जैसे ही मंगलवार को योजनानुसार जनपद पंचायत कार्यालय पटेरा में घूस की रकम 20 हजार रूपये सरपंच रामकुमार शर्मा ने सीईओ जनपद पंचायत भूर सिंह को दिये वैसे ही पहले से एलर्ट लोकायुक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया।

लाल घेरे में आरोपी
इसी तरह उमरिया जिले में ग्राम पंचायत पठारी के सचिव को 5000 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है रीवा के प्रभारी लोकायुक्त एसपी यागेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नत्थू लाल बैगा पिता स्वर्गीय श्री विष्णु बैगा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पठारी कला पोस्ट मजवानी कला थाना उमरिया तहसील बांधवगढ़ जिला उमरिया मध्य प्रदेश ने शिकायत की थी कि रामू सोनी सचिव ग्राम पंचायत पठारी कला जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया शिकायतकर्ता के बड़े पुत्र स्वर्गीय राजकुमार बैग की आकाशी बिजली गिरने से 27 मार्च 2019 को मृत्यु हो गई थी ,जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में 5000/ रुपए रिश्वत मांग रहा है, शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत का सत्यापन कराया गया, और टीम गठित कर आरोपी रामू सोनी को शिकायतकर्ता से 5,000 रुपए रिश्वत लेते हुए पुराना बस स्टैंड के सामने ट्रैप किया गया। इस मामले में जिया उल हक निरीक्षक द्वारा टीम के साथ कार्यवाही की जा रही है।

आरोपी
तीसरी कार्यवाही भी उमरिया जिले में की गई है यहां ग्राम पंचायत माला का पंचायत सचिव संतोष सोनी 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। एसपी लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंकुर तिवारी ग्राम रोहनिया पोस्ट ताला थाना व तहसील मानपुर जिला उमरिया ने शिकायत की थी कि संतोष सोनी सचिव ग्राम पंचायत माला जनपद पंचायत मानपुर जिला उमरिया शिकायतकर्ता के 2,00000/ रुपए के लंबित बिल के भुगतान की कमीशन 7.5 परसेंट के हिसाब से 15000/ रुपए रिश्वत की मांग की थी, शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक द्वारा सत्यापन कराया गया, शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से 5,000 रुपए रिश्वत के ले लिए थे, आज आरोपी श्री संतोष सोनी को पंचायत भवन ग्राम माला के सामने शिकायतकर्ता से 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया।

आरोपी
इनका कहना हैः

भ्रष्टाचारियों की शिकायत करने में कई बार लोग डरते हैं या फिर ऑफिस आने में असहज महसूस करते हैं। इससे शिकायत हम तक नहीं पहुंच पाती। ऐसे लोगों से अपील है कि वे इस मोबाइल नंबर 8435794333 पर सीधे मुझे कॉल कर सकते हैं। शिकायत पर जांच कराकर संबंधित के खिलाफ ट्रैप व छापे की कार्रवाई की जाएगी। लोग डरे नहीं।योगेश्वर शर्मा, एसपी, लोकायुक्त सागर