जनपद पंचायत CEO 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया, लोकयुक्त की कार्यवाही

दमोह23दिसम्बर2024। सागर लोकायुक्त ने मंगलवार को सीईओ जनपद पंचायत पटेरा को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। यह घूस की राशि सीईओ जनपद पंचायत कार्यों के भुगतान एवं नये कार्य स्वीकृत कराने के एवज में ले रहे थे। खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने बताया कि सागर लोकायुक्त पुलिस ने घूसखोर सीईओ जनपद पंचायत पटेरा भूर सिंह रावत को 20 हजार की घूस लेते पकड़ा है। श्री शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत कुटरी जनपद पंचायत पटेरा के सरपंच रामकुमार शर्मा ने शिकायत की थी कि सीईओ जनपद पंचायत पटेरा भूर सिंह रावत जनपद पंचायत कार्यों के भुगतान एवं नये कार्य स्वीकृत कराने के एवज में 10 परसेंट की घूस मांग रहे है। इस शिकायत की जांच के बाद जैसे ही मंगलवार को योजनानुसार जनपद पंचायत कार्यालय पटेरा में घूस की रकम 20 हजार रूपये सरपंच रामकुमार शर्मा ने सीईओ जनपद पंचायत भूर सिंह को दिये वैसे ही पहले से एलर्ट लोकायुक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *