
ग्वालियर 23 दिसम्बर 2024/ उपनगर ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र में स्थित पाताली हनुमान से लेकर कांच मिल तक के मार्ग को डस्ट फ्री मार्ग बनाया जायेगा। इस सिलसिले में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के साथ इस क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने साथ में मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को इस मार्ग को डस्ट फ्री बनाने के लिये आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय निवासियों को डस्टबिन सौंपी और उनसे आग्रह किया कि अपने घर के कचरे को डोर टू डोर टिपर वाहन और डस्टबिन में ही डालें। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों को स्वच्छता का संदेश देने के लिये सड़क पर पड़ा कचरा भी उठाया। इस दौरान श्री तोमर द्वारा चलाए गए स्वच्छता कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनों ने भी भाग लिया।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने पाताली हनुमान मंदिर से लेकर कांचमिल तक के मार्ग को डस्ट फ्री बनाने के लिये पेडों पर जमी धूल को साफ कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा सडक किनारे पेवर्स ब्लॉक लगाए जाएं। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने यहां के रहवासियों और दुकानदारों से आग्रह किया कि अपने स्वास्थ्य की चिंता करना हम सबकी जिम्मेदारी है। अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों के साथ-साथ हम सब सहभागी बनें। अपने घर और दुकान के आसपास गमले लगाकर वृक्ष रोपें और उनकी देखभाल करने के साथ-साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
ऊर्जा मंत्री ने चारपहिया ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे वृद्धजनों से इस मौके पर आग्रह किया कि वह आयुष्मान कार्ड बनवाकर नि:शुल्क उपचार सुविधा प्राप्त करें। इस अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारि उपस्थित रहे ।