ग्वालियर21दिसंबर2024।बीते दिवस श्री नारायण ह्यूमन रिलीफ एंड सोशल डेवलपमेंट सोसायटी ग्वालियर मध्यप्रदेश द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप ब्राईट पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में लगाया गया। जिसमें फैफडे़ एवं कफ की जांच की गई, जो कि जिला क्षय अधिकारी डॉ विजय पाठक एवं संस्था प्रभारी डॉ अथिती शागर के मार्गदर्शन के द्वारा लगाया गया। जिसमें स्कूल के प्राचार्य आकाश राजपूत, डॉ दिनरंजन श्रीवास्तव,पंकज राठौर, सिप्ला विकास राठौर,सिप्ला एजुकेटर ग्वालियर आरिफ खान एवं स्कूल के सभी स्टाफ उपस्थित रहे। कैंप में करीब 150 बच्चों की परीक्षण किया गया।