कांग्रेस नेत्री संजू जाटव के पति पर हमला!

लूट का लगाया आरोप , घटनास्थल के पास मिली स्कार्पियो और नगदी से भरा बैग

ग्वालियर14दिसंबर2024। भिंड के पूर्व जनपद अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य का पति घायल हालत में पुलिस को मिला है। घायल का आरोप है कि तीन बदमाशों ने उसके साथ लूट कर उसे गोली मारी है और उसकी गाड़ी, रिवाल्वर व नकदी लूट ले गए 

है। घटना बिजौली थाना क्षेत्र के रतवाई के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब एक बजे की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू की तो घायल की स्कार्पियो जीप व नकदी से भरा बैग और रिवाल्वर पुलिस को मिल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस को लूट की घटना नहीं लग रही है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि घायल को गोली नहीं लगी, बल्कि किसी धारदार हथियार से उस पर हमला हुआ है।

भिण्ड निवासी गजराज सिंह जाटव जनपद सदस्य संजू जाटव के पति है और उनका एक मकान शताब्दीपुरम में है। बीती रात वह अपने दोस्त पुष्पेन्द्र को छोडने के लिए स्कार्पियो से उसके गांव जा रहे थे। जीप में उनके साथ पुष्पेन्द्र, नगद घनोलिया और भानू पवैया भी थे। अभी वह रतवाई के पास पहुंचे थे कि तभी भानू, पुष्पेन्द्र और नकद धनौलिया ने हमला कर दिया और जीप व नकदी और रिवाल्वर से भरा बैग लूट ले गए। घटना की शिकायत पीडित ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शहर भर में नाकाबंदी कराई। इसी बीच घायल की स्कार्पियो एफआरवी सिरोल को लावरिस हालत में मिली और उसके पास ही बैग बरामद हो गया, जिसमें एक रिवाल्वर, चार कारतूस के साथ ही डेढ़ लाख रुपए और आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे। घायल को पुलिस ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरों का कहना है कि घायल को गोली नहीं लगी है और उस पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है। पुलिस अब जांच कर पता लगा रही है कि असल कहानी क्या है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *