
ग्वालियर10दिसंबर2024। ग्वालियर लोकायुक्त दल की टीम ने रोजगार सचिव को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 30 हजार की डिमांड की थी जिसमें से पहली किश्त लेते हुए पकड़ा गया है।
लोकायुक्त एसपी राजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक सोबरन सिंह यादव पुत्र श्री अतर सिंह यादव निवासी ग्राम निचरोली तहसील व जिला दतिया ने शिकायत की थी कि आरोपी मुकेश सिंह यादव ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत निचरोली तहसील व जिला दतिया ने उसके पिता के नाम के खेत तालाब निर्माण कार्य के मस्टर भुगतान हेतु लगाने के लिए 30000 रु रिश्वत की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाकर टीम गठित की गई । ट्रैप दल के द्वारा आरोपी मुकेश यादव को सर्किट हाउस के बगल में झांसी रोड दतिया पर आवेदक से 15000 रू रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया । आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा-7, के अन्तर्गत कार्यवाही जारी है।
आरोपी को ट्रेप करने वाली टीम में निरीक्षक कवींद्र सिंह चौहान,ब्रजमोहन सिंह नरवरिया,रानीलता नामदेव, आरक्षक अंकेश शर्मा ,सुनील,विनोद शाक्य आदि 15 सदस्यीय दल सम्मिलित रहा।