ग्वालियर02दिसंबर2024। नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने वार्ड 18 की पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी के साथ वार्ड का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदगी मिलने पर वार्ड हेल्थ ऑफीसर को निलंबित और एएचओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री विजय राज, श्री मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा, उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निगम आयुक्त श्री वैष्णव ने क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती त्रिपाठी के साथ वार्ड 18 की विभिन्न कॉलोनियों का निरीक्षण किया। जिसमें सबसे पहले निरीक्षण के दौरान शताब्दीपुरम में सड़क की समस्या पर संबंधित अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता वाली सीसी रोड का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीडी नगर गेट नंबर 2 पर यातायात सुधार के लिए एमपीआरडीसी को पत्र लिखने के निर्देश दिए। साथ ही निरीक्षण के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान आदित्यपुरम की सड़कों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए पेंच रिपेयरिंग वर्क करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए तथा भवन निर्माण के दौरान सीएंडडी वेस्ट फैलाने वालों पर हैवी जुर्माना लगाने और सड़क पर पड़े सामान को जप्त करने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त के निरक्षण उपरांत सफाई अमले ने वार्ड 18 में विशेष सफाई अभियान चलाकर फुटपाथ, सडक, पार्कों आदि जगह पर सफाई कराई गई।