निशुल्क मेगा मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैंप में हुआ 1000 मरीजों का फ्री चेकअप, निशुल्क परामर्श और रियायती इलाज पुण्य का काम: मंत्री प्रद्युम्न सिंह

ग्वालियर 1 दिसंबर 2024।जन सहयोग जन कल्याण बहुउद्देशीय समिति ग्वालियर एवं सिम्स हॉस्पिटल के सहयोग से आज निशुल्क मेगा सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन इंटक मैदान हजीरा पर किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 1000 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। साथ ही आने वाले मरीजों की बीपी, शुगर और ईसीजी जांच भी निशुल्क की गई। साथ ही इलाज के लिए जिन मरीजों को चिन्हित किया गया है उनका आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इलाज किया जाएगा।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी मौजूद थे उन्होंने कहा की स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का यह कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों के सहयोग की दिशा में सराहनीय प्रयास है ऐसे प्रयासों की निरंतर जरूरत है। मैं आश्वासन दिलाता हूं के संस्था को ऐसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े कामों के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी, वह शासन प्रशासन के सहयोग से मेरे द्वारा कराई जाएगी। जन सहयोग के ऐसे कामों के लिए मैं हमेशा संस्था के साथ तत्पर खड़ा हूं।


वहीं संस्था के अध्यक्ष उमेश सिंह राजावत और सिम्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर नीरज शर्मा ने कहा कि जल्द ही हजीरा क्षेत्र में नियमित निशुल्क ओपीडी शुरू करने की भी प्लानिंग की गई है स्थान चिन्हित होते ही यहां संस्था और अस्पताल के सहयोग से नियमित निशुल्क ओपीडी शुरू की जाएगी जिसका लाभ जरूरतमंद मरीजों को लगातार मिल सकेगा।


शिविर में सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ सोनूसिंग पाटिल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ दुष्यंत देव, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव गोयल, न्यूरोसर्जन डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ अनुराग सिंह सिकरवार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ स्वप्निल जोशी व शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉ शुभम गुप्ता, मेडिकल ऑफिसर डॉ मयंक शर्मा द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के पदाधिकारी विष्णु पाण्डेय,एन.बी.भार्गव, मनीष पाठक, योगेश शर्मा, दीपक कुरसेना,शैलेन्द्र शर्मा स्टॉफ नर्स शालिनी शुक्ला, कुसुम चौरसिया, जामवती, नारायण, अमित भदौरिया, भूपेंद्र भदौरिया, कमल चौहान, गोविन्द राणा, गगन व नवीन सावंत उपस्थित हुए l

शिविर में जन सहयोग जन कल्याण बहुउद्देशीय समिति के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाह,रमेश सिंह कुशवाह – कोषाध्यक्ष,सत्यवीर सिंह तोमर ,ध्रुवेंद्र सिंह,शशि सिंह अध्यक्ष महिला मण्डल, चारू राऊत, संरक्षक महिला मंडल,बरखा सिंह उपाध्यक्ष, ज्योति सिंह महासचिव मौजूद रहे। वहीं मंच संचालन टी. एन. सिंह और प्रमोद सिंह राजावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *