जीवाजी विवि को अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं होने पर नोटिस जारी

ग्वालियर29 नवम्बर 2024 –  नगर निगम ग्वालियर के फायर अमले द्वारा आज शुक्रवार को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर का निरीक्षण किया तथा परिसर में अग्निसुरक्षा एवं फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं होने पर नोटिस जारी किया गया।
उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव सिंह के निर्देशानुसार जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में विभिन्न संकायों में अनेकों छात्र, छात्राएँ अध्ययनरत है, साथ ही परिसर में छात्रावास में भी छात्र निवास करते है, एवं विद्यार्थियों का मूल्यांकन रिकार्ड भी संरक्षित रखा जाता है। दिनाँक 25/06/2024 को आपके न्यूरो साईंस संकाय में आगजनी की घटना हुई। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर फायर विभाग के द्वारा आग पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त किया गया। अग्निशमन के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया, कि विश्वविद्यालय में प्रशासन के द्वारा अग्निशमन के लिए कोई भी प्रबंध नहीं किये गये है। पूर्व में भी जीवाजी विश्वविद्यालय में आगजनी की घटनाएं हुई है।
म.प्र.शासन द्वारा सभी भवनों पर, जो कि सार्वजनिक हो एवं पाँच सौ स्क्वायर मीटर से बडे हो, में फायर एन.ओ.सी.प्राप्त करने की अनिवार्यता का आदेश जारी किया गया है। आपके कार्यालय द्वारा आज दिनाँक तक कोई भी फायर एन.ओ.सी. प्राप्त नहीं की गयी है, और न ही फायर नोर्मस अंतर्गत व्यवस्थाऐं की गई है।
अतः संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें, कि परिसर में स्थित समस्त भवनों की फायर के मानकों के अनुसार पूर्ति करते हुये विधिवत फायर एन.ओ.सी. प्राप्त करें। यदि आगजनी से कोई दुर्घटना होती है और उसमें कोई जनहानि होती है, तब उसकी समस्त जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की रहेगी।
इसके साथ ही जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में हुए भवन निर्माण को लेकर भवन निर्माण अनुमति न होने पर जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *