मदाखलत निरीक्षक सुघर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी

ग्वालियर 28 नवम्बर 2024 – अतिक्रमण संबंधी शिकायतों के मामले में प्रभावी कार्यवाही न करने पर नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने कार्यरत मदाखलत निरीक्षक श्री सुघर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

निगमायुक्त श्री वैष्णव के जारी आदेशानुसार महाराज बाड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण संबंधी शिकायतें विभिन्न माध्यमों से अद्योहस्ताक्षरकर्ता को निरंतर प्राप्त हो रही हैं, इस संबंध में अद्योहस्ताक्षरकर्ता द्वारा बार-बार आपको कार्यवाही के निर्देश दिये जाने के उपरांत भी आपके द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है। उक्त कृत्य आपके द्वारा आदेशों की अवहेलना तथा सौंपे गये दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरती जाना प्रदर्शित करता है, जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का उल्लंघन है। अतः म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के प्रावधान अंतर्गत निलंबन की कार्यवाही की जावे? इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस के अंदर अद्योहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *