त्यौहारों के बाद अब शादियों से लगेगा सड़कों पर जाम, ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी से ही सुधरेगी हालत

(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)

ग्वालियर19नवंबर2024।त्यौहारों के मौसम में पूरे शहर में जबरदस्त ट्रैफिक जाम के हालात रहे, शहर के लश्कर, मुरार, हजीरा जैसे इलाकों में ट्रैफिक जाम के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। और अब शादियों की शुरूआत के साथ ही एक बार फिर ट्रैफिक की समस्या लोगों के लिए भारी दिक्कत का कारण बनने वाली है। इसमें भी बड़े सहलग के दौरान ये समस्या विकट हो जाती है। जाम के दौरान बेतरतीब पार्किंग, बारात के जुलुस का पूरी सड़को को घेर लेना और ट्रैफिक पुलिस का नदारद होना इसका बड़ा कारण है।

शहर के चेतकपुरी, नई सडक, कंपू, जनकगंज, जीवाजीगंज, हजीरा, चेंबर आफ कामर्स, गांधी रोड जैसे क्षेत्र जहां मैरिज गार्डन हैं वहां पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम के हालात बनते है। जिसमें घंटों तक आम लोग बेवजह फंस जाते है। इनमें भी यात्रियों और मरीजों को सबसे ज्यादा खामियाजा उठाना पड़ता है। शादियों के इस सीजन में ट्रैफिक पुलिस को चौराहे पर खड़े होकर चालानी कार्यवाही से ज्यादा यातायात को व्यवस्थित करने की ज्यादा जरूरत है।

पार्किंग होने के बाबजूद मैरिज गार्डन में गाडी पार्क न करके बाहर सडकों पर गाडी पार्क करने वालों के साथ ही मैरिज गार्डन  संचालकों को इसके लिए जबाबदार बनाकर कार्यवाही करने के परिणाम इस समस्या को काफी हद तक कम कर सकते है। वहीं बारात के जुलूसों को पूरी सड़क घेरकर चलने से रोकने पर सख्ती करके भी इस तरह के ट्रैफिक जाम का हल निकाला जा सकता है। वहीं ऐसे क्षेत्र जहां ट्रैफिक जाम की सबसे ज्यादा परेशानी है वहां पीक टाईम पर ट्रैफिक जवान तैनात कर इसे कंट्रोल किया जा सकता है।

ग्वालियर पुलिस इसके लिए एडवायजरी जारी कर लोगों को इस संबंध में जागरूक कर सकती है शुरूआत में इसे लागू करने में अलग अलग स्तर पर परेशानी आ सकती है लेकिन जब लगातार मुहिम चलेगी, तो शादी समारोह आयोजित करने वालों से लेकर उसमें शामिल होने वाले लोग भी इसके प्रति जागरूक होंगें, बस एक बार इसे शुरूआत करने की देर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *