ग्वालियर की राशि धवल का एमपी अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन, पिता निगमकर्मी

ग्वालियर18नवंबर2024। ग्वालियर नगर निगम के एएचओ पवन धवल की 12 वर्षीय पुत्री राशि धवल ने पिछले दिनों अपने बेहतर प्रदर्शन में एमपी अंडर 15 क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है। अब वह मध्यप्रदेश की टीम का पुणे में आयोजित राज्यों के वनडे मुकाबलों में प्रतिनिधित्व करेंगी। राशि धवल को एमपीसीए की अंडर 15 टीम में चुन लिया गया हैं।
ग्वालियर के लक्ष्मणपुरा क्षेत्र वार्ड 31 की रहने वाली 12 वर्षीय राशि धवल नगर निगम कर्मचारी पवन धवल व संगीता धवल की पुत्री हैं और आज एमपी टीम के सिलेक्शन में उसके बेहतर प्रदर्शन पर चयन कर लिया गया है। राशि धवल लेग ब्रेक की करिश्माई गेंदबाज है और अपने कोच नावेद खान के अंडर में लगातार प्रेक्टिस करती है। राशि धवल की इस सफलता पर उनके शुभचिंतकों व परिवारीजनों ने बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *