नवरात्रों का पहला दिन, मैया की आराधना में डूबे भक्त

ग्वालियर03अक्टूबर2024। हर वर्ष की भांति इस बार भी अलकापुरी स्थित मधुवन एंक्लेव, बैंक कॉलोनी में नवरात्रा पर्व का आयोजन किया गया है आज प्रथम दिन नवरात्र पर्व पर देवी की मूर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। पुष्पमाला, फूल प्रसाद ,देवी मैया को अर्पित कर भोग लगाया गया। माता को चुनरी भी उड़ाई गई और महिलाओं द्वारा इस कार्यक्रम में भजनों और नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।

इस कार्यक्रम के दौरान कॉलोनी के रहवासियों द्वारा बड़े हर्ष उल्लास के साथ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई गई। कार्यक्रम में कॉलोनी के वरिष्ठजन विनय खरे , रंगवानी जी , मधुबन एनक्लेव कॉलोनी के अध्यक्ष अनूप दुबे , उपाध्यक्ष विनोद गोयल , ओ.पी. दूरबार , वस्तानी जी, श्री नर्मदेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल(C.A), अभिषेक शर्मा, प्रशांत सिंघल (एडवोकेट), विजित जायसवाल, कार्यक्रम की संयोजिका महिला समिति की ओर से रंजना गोयल, शुभी अग्रवाल, नीना सिंघल, संध्या शर्मा, आरती शर्मा , शिल्पी गुप्ता, कंचन बस्तानी, अनीता दुबे, उपस्थित रही।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित श्री सत्येंद्र पाठक जी द्वारा पूजा अर्चना के सभी कार्य पूजा विधि द्वारा संपन्न कराए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *