
ग्वालियर27सितंबर2024। म.प्र.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने म.प्र. राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्व्यन के लिए ग्वालियर जिले के वरिष्ठ कोषालय अधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि संघ के द्वारा विगत 6-7 वर्षो से मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिये स्वास्थ्य बीमा कराये जाने की मांग की जा रही थी उक्त मांग को म.प्र. सरकार ने गंभीरता से लिया गया और मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिये स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान कार्ड की तरह लागू करने हेतु आदेश जारी किये थे। एवं कोषालय अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि म.प्र. राज्य के कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में संदर्भित पत्रों द्वारा आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से समस्त विभागों के आहरण एंव संवितरण अधिकारियों के परिवार के आश्रित सदस्यों का पूर्ण विवरण आई.एफ.एम.एस. में दर्ज किया जाकर कार्य पूर्ण होने संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं, किन्तु उक्त जानकारी आज दिनांक तक भेजी नहीं जाने के कारण म.प्र. राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। लिहाजा जल्द से जल्द जानकारी भेजा जाए, जिससे कर्मचारी एवं उनके परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकें।