अनेक बाधाओं के बाद एमके सिटी ग्वालियर में संचालक मंडल के चुनाव संपन्न

ग्वालियर25सितंबर2024।अनेक बाधाओं के बाद सिरोल रोड स्थित ऐलिक्जर एमकेसिटी में रहवासी समिति के संचालक मंडल के निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। रहवासियों ने चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सचिन चतुर्वेदी तो बैंगलोर से वोट डालने ग्वालियर आए।
संचालक मंडल में सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश श्रीवास्तव, डाँ.अरूण तौमर, डाँ.राजीव गुप्ता , नीरज अग्रवाल, सुनील चतुर्वेदी, प्रदीप शर्मा, संदीप मेहरा, जितेन्द्र कुमार सिंह भाटिया, आभा दुबे, प्रिया जैन डायरेक्टर निर्वाचित हुये हैं.
रहवासी समिति के निवृतमान अध्यक्ष मदन बाथम ने निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिये प्रशासक पी के गर्ग, निर्वाचन अधिकारी विजय गौतम एवं नरेश सगर को धन्यवाद दिया है.
प्रो.चंद्रशेखर मालवीय, एडवोकेट राज श्रीवास्तव, बाल रवि द्विवेदी, एम एस गौर,आलोक सिंघी,ओ पी नीखरा, रवि शिवपुरी, अनिल भाखरी, त्रिशाला रानी जैन,प्रेम प्रकाश शर्मा, खेमपाल सिंह गहरवार आदि ने समस्त नव निर्वाचित डायरेक्टर्स को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *