पुलिस विभाग में बम्पर भर्ती की तैयारी थी लेकिन हमारी सरकार बीच में ही गिरा दी गई-कमलनाथ Posted on October 23, 2020October 26, 2020 by Admin भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार के समय हमने फरवरी-2020 में पुलिस विभाग में बंपर भर्ती की पूरी तैयारी कर ली थी।हम प्रदेश में 10 हज़ार के करीब खाली पदों की भर्ती की प्रक्रिया मार्च माह से शुरू करने जा रहे थे।पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में भर्ती होने जा रही थी ,इसका हमने पूरा खाका तैयार कर लिया था।पिछले कई वर्षों से पुलिस भर्ती की प्रक्रिया रुकी हुई थी ,कांग्रेस सरकार में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पुलिस की भर्ती शुरू होने जा रही थी लेकिन हमारी सरकार बीच में ही गिरा दी गयी।श्री नाथ ने कहा कि मैंने तो हमारी सरकार जाने के बाद सितंबर माह में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की थी कि आज युवा रोजगार को लेकर भटक रहा है ,रोजगार के अभाव में अपनी जान दे रहा है ,उनका घोषणाओं से पेट भरा जा रहा है।प्रदेश का बेरोजगार युवा निरंतर भर्ती शुरू करने की मांग कर रहा है ,हमारी सरकार के समय की पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को तत्काल शुरू किया जावे , इस संबंध में शीघ्र नोटिफिकेशन निकाला जाये लेकिन हमारी व युवाओं की इस मांग को शिवराज सरकार ने अनसुना कर दिया।हमने उपचुनावों को लेकर अभी अपने जारी वचन पत्र में इस बात को प्रमुख रूप से उल्लेखित किया है कि हमारी सरकार आने पर शासकीय विभागों में नियुक्ति पर लगा प्रतिबंध शिथिल करते हुए हम रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करेंगे।हमारा फोकस पुलिस भर्ती से लेकर चयनित शिक्षकों की लंबित पड़ी नियुक्तियो , अतिथि शिक्षकों ,गुरुजीयो , अतिथि विद्वानों की मांगों का निराकरण करना , विद्युत कंपनियों के आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों का सहानुभूति निराकरण करना भी शामिल है।ख़ासकर ग्वालियर-चंबल अंचल में युवाओं के सेना ,अर्धसैनिक बल ,पुलिस व अन्य सुरक्षा संस्थानों में सेवा करने के दृढ़ निश्चय विचारों को साकार करने के लिए हम हमारी सरकार आने पर नए सिरे से सशक्त कदम उठाएंगे और सैनिक स्कूलों की तर्ज पर अंचल में नवीन स्कूल खोलेंगे तथा खेलकूद की गतिविधियां बनाएंगे , जिससे युवा वर्ग सुरक्षा नौकरियों के लिए तैयार हो सके
अन्यग्वालियरमुसीबत में मंगलः आयुष जिलाधिकारी ने झूठ बोलकर किया आदेश जारी, अब कमिश्नर आयुष ने दिया नोटिस Admin September 27, 2024 संभागीय आयुष अधिकारी पहले ही निरस्त कर चुकीं जिलाधिकारी का आदेश ग्वालियर27सितंबर2025। ग्वालियर के आयुष […]
अन्यग्वालियरनिजी हॉस्पीटल की ब्रांडिग और पत्रकारवार्ता लेते दिखे GR मेडीकल कॉलेज के दो प्रोफेसर, एक तो पूर्व डीन भी Admin August 8, 2023 (जितेंद्र पाठक, ग्वालियर) ग्वालियर08अगस्त2023। ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह में अक्सर स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही […]
Newsअन्यग्वालियरम.प्र.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ग्वालियर के जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाठक सेवानिवृत्त, विदाई समारोह संपन्न Admin April 29, 2023 ग्वालियर29अप्रैल2023। सहायक शिक्षक और म.प्र.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ग्वालियर के जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाठक […]