ABV-IIITM ग्वालियर के कल्चरल फेस्ट औरोरा 2024 का उदघाटन

ग्वालियर15मार्च2024। चार वर्षों के लंबे अंतराल के बाद ए बी वी – ट्रिपल आई टी एम ग्वालियर में औरोरा 2024 का आयोजन होने जा रहा है जो कि 15 से 17 मार्च, तीन दिनों तक चलेगा। ऑरोरा 2024, एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर के शानदार वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। ऑरोरा’24 प्रतिभा, रचनात्मकता और सामुदायिक भावना के एक भव्य उत्सव के रूप मे प्रस्तु है जिसमें विभिन्न रोमांचक सांस्कृतिक उत्सव के तहत कई प्रोग्राम्स संस्थान में आयोजित किए जा रहे हैं।

संस्थान के निदेशक प्रो. एस एन सिंह कि अध्यक्षता एवं डीन ऑफ स्टूडेंट्स अफेएर्स प्रो. जयदीप धर के मार्गदशन में छात्रों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत एवं रोमांचित करने वाला है। हर क्षेत्र में छात्रों की महान काला को उजागर कर कार्यक्रमों की एक रोमांचक श्रृंखला इसमें शामिल है। मनमोहक प्रदर्शन से लेकर रोमांचक प्रतियोगिताओं तक, हर किसी के लिए आनंद लेने के लिए कुछ न कुछ है। कार्यक्रमों की शृंखला में : परिवेश (फैशन शो) कॉर्ना (बैंड की लड़ाई) मिस्टर एंड मिस अरोरा (रोडीज़) स्टेप-अप (नृत्य) यूमेलिया (गायन) रंगमंच (नाटकीय) चित्र ले आर्टे फिएस्टा और भी बहुत कुछ ।
इस कल्चरल फेस्ट के सह संयोजक डॉ अरुण कुमार एवं डॉ सोमेश कुमार हैं।

उन्होने बताया कि एक लंबे इंतजार के बाद, आखिरकार ऑरोरा’24 के आयोजन ने सभी को आनंद एवं स्फूर्ति से भर दिया है। कार्यक्रम के छात्र- को ओरडीनटर दिवयांश पाठक और मृगांक शुक्ल ने बताया कि इस अविस्मरणीय उत्सव में संस्थान के छात्र छात्राओं के द्वारा बिना रुके किया गया योगदान एवं कड़ी मेहनत के फलस्वरूप ही सब कुछ संभव हो पाया है। अपनी अविस्मरणीय स्मृति के कारण ही एबीवि – ट्रिपल आई टी एम ग्वालियर का औरोरा उत्सव पूरे ग्वालियर शहर एवं देश भर में विख्यात है।
इस उत्सव में प्रतिभा, विविधता और उत्साह के समागम के साथ साथ काला को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजित हो रही हैं। मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत एकल गायन प्रस्तुति हेतु “यूमेलिया” का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी दीपा सिंह सिसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी https://www.aurorafest.in/ पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *