PM मोदी ने ग्वालियर सहित देश के पर्यटन स्थलों के विकास के लिये किया स्वदेश दर्शन 2.0 योजना का वर्चुअल शुभारम्भ

ग्वालियर में पर्यटन सर्किट विकसित होगा और फूलबाग हेरिटेज एक्सपीरियंस जोन बनेगा

ग्वालियर 07 मार्च 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए, स्वदेश दर्शन और प्रशाद योजना के अंतर्गत 1400 करोड़ रुपये से अधिक राशि की 52 पर्यटन क्षेत्र की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के ग्वालियर और चित्रकूट क्षेत्र की पर्यटन विकास योजना भी शामिल है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण इन स्थलों पर विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और सुविधाओं का निर्माण करके देश के प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के समग्र अनुभव की गुणवत्ता में सुधार करना है। प्रमुख कार्यक्रम श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री श्री मोदी की उपस्थिति में हुआ। जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना की आभासी लॉन्चिंग कार्यक्रम स्मार्ट सिटी कार्यालय, मोतीमहल परिसर में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत मध्य प्रदेश से ग्वालियर व चित्रकूट को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत ग्वालियर में पर्यटन सर्किट को विकसित किया जाएगा। इस योजना के प्रथम चरण के ग्वालियर के फूलबाग हेरिटेज एक्सपीरियंस जोन को चुना गया है।
स्मार्ट सिटी परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अपर्णा पाटिल उपस्थित थे। वही कार्यक्रम मे स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर एवं मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारीगण सहित आईआईटीटीटीएम, आईएचएम के विधार्थी बडी संख्या मे उपस्थित थे।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर ऐतिहासिक नगरी है। पुरातत्व महत्व के अनेक स्थल ग्वालियर में स्थापित हैं। इसके साथ ही कला और संस्कृति व संगीत के क्षेत्र में भी ग्वालियर की अपनी अलग पहचान है। भारत दर्शन 2.0 योजना के माध्यम से ग्वालियर में जो कार्य किए जायेंगे, उससे देश-विदेश के पर्यटक ग्वालियर आयेंगे और ग्वालियर के गौरवशाली इतिहास को देख सकेंगे। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने भी अपने विचार रखे।

स्वदेश दर्शन योजना ग्वालियर के फूलबाग हेरिटेज एक्सपीरियंस जोन के तहत पर्यटन को लेकर होगे कई विकास कार्य

स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के प्रथम चरण मे फूलबाग-मोतीमहल क्षेत्र को फूलबाग हेरिटेज एक्सपीरियंस जोन के रुप मे विकसित किया जायेगा। फूलबाग क्षेत्र को पर्यटन के नवीन अनुभव क्षेत्र के रूप में लगभग 17 करोड़ की राशि से पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजनांतर्गत विकसित किया जावेगा। इस योजना के अंतर्गत इस क्षेत्र मे स्थित मोतीमहल, बैजाताल, संग्रहालय, गोपाल मंदिर एवं रानी लक्ष्मी बाई समाँधि स्थल को पर्यटन सर्किट के रुप मे विकसित कर पर्यटको को लगभग 1.8 कि.मी के क्षेत्र को विटेंज कार के माध्यम से भ्रमण कराया जावेगा। वही मोतीमहल, ग्वालियर में भी भारत सरकार की अन्य योजनांतर्गत “संगीत संग्रहालय” स्थापित किया जायेगा। बैजाताल के समक्ष फूडजोन, मूर्तिकला केन्द्र, इटालियन गार्डन क्षेत्र का सौन्द्रर्गीकरण एवं प्रोजेक्शन मेपिंग के कार्य भी किये जायेगें। इस क्षेत्र के विकसित होने से यहाँ पर्यटन के विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *