25 फरवरी को सुबह 11 बजे से होटल रेडिसन में होगा कार्यक्रम
ग्वालियर23फरवरी2024। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा 25 फरवरी को आयकर के प्रावधानों में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग से संबंधित धारा 43बी(एच) एवं कैपिटल मार्किट पर सेमिनार का आयोजन मेम्बर्स के लिए किया जाएगा।
ग्वालियर ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने जानकारी दी कि
कार्यक्रम में आई सी ए आई की केंद्रीय परिषद के सदस्य ग़ाज़ियाबाद से सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा एवं भोपाल से सीए अभय छाजेड़ उपस्थित रहेंगे।
मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से सीए नितिन कंवर एवं भीलवाड़ा ब्रांच के पास्ट चैयरमेन सीए निर्भीक गांधी संबंधित विषय पर चर्चा करेंगे।
इसके अलावा शहर के वरिष्ठ सीए अशोक विजयवर्गीय एवं सीए अरुण डागा सेसन चैयरमेन के रूप में उपस्थित रहेंगे।