
ग्वालियर15फरवरी2024। ग्वालियर के क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं राकेश चतुर्वेदी के खिलाफ म.प्र.विधानसभा में ध्यान आकर्षण सूचना लगी है। है। पांढुर्ना से कांग्रेस विधायक निलेश पुसाराम उइके ने ये ध्यान आकर्षण लगाया है।
विधानसभा में लगे ध्यान आकर्षण में विधायक ने कहा है कि म.प्र. स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता एवं अपने चहेतों को अनैतिक लाभ पहुंचाने में कितनी –मदद कर सकता है इसका जीता-जागता उदाहरण ग्वालियर के क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवाऐं एवं उनकी डॉक्टर पत्नी है. डॉक्टर द्वारा पिछले तीन वर्ष से मेडिकल छुट्टी पर रहते हुए कई विदेश यात्राएं की गई. उसी दौरान उनकी पदस्थापना ग्वालियर में की गई. उनका मेडिकल प्रमाण पत्र किस चिकित्सक द्वारा जारी किया गया वह भी जांच का विषय है. इसी प्रकार इनकी डॉक्टर पत्नी की मूल पदस्थापना मर्सी होम ग्वालियर में होने के बाद भी वहां कार्य न करते हुए लक्ष्मीगंज स्थित जच्चा खाने में कर रही है, -जबकि इनकी नियुक्ति शासकीय मानसिक आरोग्यशाला में है और मर्सी होम उसी के अंतर्गत आता है. इनका वेतन का आहरण अन्य तीसरे विभाग से हो रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर कोई भी जवाबदार कुछ बताने को तैयार नहीं है. पूरा प्रकरण शासन पर छोड़ दिया गया है. इन डॉक्टर पति-पत्नी द्वारा एक ट्रस्ट के नाम अस्पताल संचालित कर मरीजों से भारी-भरकम राशि वसूली कर शासन को धोखा दे रहे हैं. ये लक्ष्मीगंज अस्पताल से मरीजों को अपने निजी अस्पताल में आपरेशन के लिए लाती है. इन दोनों के द्वारा नियम विरुद्ध मकान भाड़ा भी लिया जा रहा है. जिसकी शिकायत अनेकों बार किये जाने के बाद भी कार्यवाही न होने से आमजन में रोष व्याप्त है.

विधायक के ध्यान आकर्षण सूचना की जानकारी को लेकर ग्वालियर के क्षेत्रीय संचालक कार्यालय में हडकंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इसे लेकर आफिस के स्टाफ में ही कानाफूसी का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रीय संचालक को बचाने के लिए जानकारी में भी हेरफेर करने की सूचना सूत्रों से प्राप्त हुई है। गौरतब है कि पहले भी इस मामले में शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई थी लेकिन कोई एक्शन नही लिया गया है।