17 फरवरी को होगा जिला स्तरीय युवा संसद का वर्चुअल आयोजन
ग्वालियर 14 फरवरी 2024/ नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर युवा संसद (नेशनल यूथ पार्लियामेंट) का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जिला स्तरीय युवा संसद का 17 फरवरी को वर्चुअल आयोजन होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी रखी गई है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता को राज्य स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता को नईदिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय संसद में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं।
नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री नेहा जादौन ने बताया कि युवा संसद में भाग लेने के इच्छुक युवा 15 फरवरी तक माय भारत पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही आवेदन प्रपत्र को पासपोर्ट साईज के फोटो व आधारकार्ड की स्वप्रमाणित प्रति के साथ ग्वालियर में गाँधी रोड़ स्थित 60 शांति निकेतन सत्यदेव नगर में संचालित नेहरू युवा केन्द्र के कार्यालय अथवा ईमेल एड्रेस nykgwalior@yahoo.com पर भेज सकते हैं।
प्रतियोगिता के लिये तीन विषय रखे गए हैं। जिनमें “भारत को वैश्विक नेता बनाना : भारत की आर्थिक शक्ति को बढ़ाने में उद्यमियों की भूमिका”, “आत्मनिर्भर से विकसित भारत तक : युवाओं द्वारा संचालित भारत के विकास पथ का निर्धारण” एवं “भविष्य को सशक्त बनाना : युवा नेतृत्व वाली पहल एक जिम्मेदार समुदाय के लिये मार्ग प्रशस्त कर रही है” विषय शामिल हैं। इन विषयों पर प्रतिभागी को अधिकतम चार मिनट के भीतर अपनी बात रखने का मौका दिया जायेगा।
विस्तृत जानकारी के लिये नेहरू युवा केन्द्र के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।