
ग्वालियर10फरवरी2024। ग्वालियर पुलिस की क्राईम ब्रांच में पदस्थ राजीव सोलंकी अब सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किए गए है। आज सोलंकी को एसएसपी राजेश चंदेल और एडीश्नल एसपी ऋषिकेश मीणा ने स्टार लगाया। और पदोन्नति की शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि राजीव सोलंकी की कार्यशैली जटिल मामलों को सुलझाने वाले पुलिस अधिकारी के रूप में होती है। क्राईम ब्रांच में रहते हुए सोलंकी ने कई ऐसी गुत्थियों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे। पुलिस विभाग में राजीव सोलंकी का मुखबिर तंत्र भी बेहद मजबूत माना जाता है। और वो अपनी इसी शैली के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की गुडलिस्ट में शामिल बने रहते है।