ग्वालियर17जनवरी2023।मुरैना रोड स्थित ए. बी. वी. – आई. आई. आई. टी. एम. ग्वालियर में दिनांक 17 जनवरी 24 को 26वां स्थापना दिवस समारोह का संस्थान सभागार में सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो श्री निवास सिंह के द्वारा की गयी। प्रो अनुराग श्रीवास्तव डीन ऑफ़ एलुमनाई एंड एक्सटर्नल रिलेशन्स इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक थे । मुख्य अतिथि , विशिष्ठ अतिथि, निदेशक महोदय एवं श्रीमती वंदना सिंह के द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान की उपलब्धियों को विडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) के पूर्व कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान मुख्य अतिथि और प्रो. कृपा शंकर सिंह, अकादमिक सीनेट सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि की सौम्य उपस्थिति एवं उनके द्वारा दिये गए वक्तव्यों ने इस कार्यक्रम को और भी यादगार बनाया।
स्थापना दिवस समारोह में शिक्षकों को उनके क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य के लिए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। डीन ऑफ अकैडमिक अफेएर्स प्रो. पंकज श्रीवास्तव ने पुरस्कारों की घोषणा की। इस समारोह में पहली बार सूचना प्रौध्योगिकी विभाग के प्रो. के के पटनायक को एबीवी – रिसर्च एक्सलेन्स अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
अटल आउटस्टैंडिंग टीचर्स अवार्ड डॉ मनोज दाश एवं अटल यंग फ़ैकल्टि अवार्ड डॉ सोमेश कुमार को दिया गया। यह सम्मान शिक्षण प्रोफ़ाइल और योगदान, अनुसंधान और विकास कार्य, संस्थान प्रशासन और सामाजिक और व्यावसायिक गतिविधियों में योगदान के आधार पर प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के शासी, अशासी सदस्य, छात्र, छात्राएँ एवं संस्थान के पूर्व छात्र (अलुमनाइ) आदि उपस्थित रहे।
संस्थान के निदेशक प्रो. एस एन सिंह ने अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया एवं पिछले वर्ष से इस वर्ष की संस्थान की उपलब्धियों का विवरण दिया। उन्होने कहा कि संस्थान में छत्र संख्या बढ़ाने के लिए नए स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किए गये हैं। प्रो. मनीषा पटनायक, प्रेसिडेंट ऑफ ओफ़ीसर्स क्लब के द्वारा भी अपने क्लब के बारे में सभी को जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि प्रो दुर्ग सिंह चौहान एवं विशिष्ठ अतिथि प्रो कृपा शंकर ने अपने अनुभव साझा करते हुए सभी को अपने प्रेरणादायी वक्तव्यों से अभिभूत किया।
छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गयीं जिसमें राजस्थानी डांस परफॉर्मेंस, तथा गायन प्रस्तुत किया गया।
इस वर्ष के स्थापना दिवस को वास्तव में यादगार बनाने के लिए, खेल गतिविधियों की एक श्रृंखला का आयोजन भी किया गया जो संकाय, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को सौहार्दपूर्ण और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से एक साथ लाने के लिए आयोजित हुआ। इस शृंखला में प्रातः 7:45 बजे मैराथन का आयोजन हुआ तत्पश्चात 10:00 बजे के बाद टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, रस्साकशी, फुटबाल और म्यूजिकल चेयर खेलों का आयोजन हुआ जिसमें सबने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इस उपलक्ष्य में संस्थान में शाम 7:30 बजे कवि-सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यतः श्री तेजनारायन शर्मा (जौरा), श्री के के पाण्डे (ग्वालियर), डॉ. सुरेश अवस्थी (कानपुर), श्री अजय “अंजाम” (औरैया), सुश्री नंदिनी श्रीवास्तव (गाजियाबाद), श्री यशपाल “यश” (फीरोजाबाद), श्री सुनहरी लाल “तुरंत” (नई दिल्ली) ने अपने प्रस्तुतियों से इस कार्यक्रम को और भी सुशोभित किया। अंत में संस्थान के कुलसचिव श्री के के तिवारी ने सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमति दीपा सिंह सीसोदिया के द्वारा दी गयी।