
ग्वालियर02जनवरी2023।ग्वालियर में एक आईपीएस की पत्नी के साथ बेबी सिटर के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक चंबल डीआईजी कुमार सौरभ की पत्नी को बेबी सिटर के तौर पर एक महिला की आवश्यकता थी जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन सर्च किया, जिसमें राधा प्लेसमेंट सर्विस में उनकी बात किसी अरुण वर्मा नामक व्यक्ति से हुई।
डीआईजी की पत्नी ने अपनी जरूरत उसे बताई, जिसके बाद उसे प्लेसमेंट सर्विस के व्यक्ति ने अपनी सेवा के बारे में बताया और यह कहा कि आपको बेबी सिटर मिल जाएगी। इसके बाद एक युवक गुड्डी नाम की बेबीस सिटर को लेकर आईपीएस की पत्नी के पास आया, और कहा कि एडवांस में वेतन के 7 हजार महीने के हिसाब से चार महीने के 28000 रुपए लगेंगे और उसके कमीशन के ₹9000 अलग से लगेंगे।
आईपीएस की पत्नी ने यह भुगतान भी उन्हें दे दिया। रात में बेबी सीटर गुड्डी पुलिस ऑफिसर मैस में ही रुकी और सुबह रफू चक्कर हो गई। जब उसकी तलाश की गई तो पता चला कि वह ठगने वाले गिरोह की सदस्य है। जब आईपीएस की पत्नी ने उस प्लेसमेंट सर्विस के नंबर पर फोन लगाया तो अरुण नाम के व्यक्ति ने कहा की ठगी करना ही उनका काम है अब जो हो सकता हो सो कर लेना।
जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है अब पुलिस मोबाइल नंबर के सहारे आरोपियों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है