ग्वालियर 27 दिसम्बर 2023/ विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह के अंतिम दिन 28 दिसम्बर को प्रात:कालीन संगीत सभा तानसेन की जन्मस्थली बेहट में प्रात: 10 बजे एवं सायंकालीन संगीत सभा गूजरी महल में शाम 6 बजे से आयोजित होगी।
प्रात:कालीन सभा 28 दिसम्बर – बेहट
सभा के प्रारंभ में ध्रुपद केन्द्र बेहट का ध्रुपद गायन होगा। इसके बाद श्री अनिकेत तारलेकर ग्वालियर का वायोलिन वादन श्री सुजल जैन ग्वालियर का गायन एवं पं. उदय कुमार मलिक दिल्ली के ध्रुपद गायन की प्रस्तुति होगी।
अंतिम संगीत सभा (सायंकाल) – 28 दिसम्बर, गूजरी महल
सभा की शुरूआत ध्रुपर केन्द्र भोपाल और सारदा नाद मंदिर ग्वालियर के ध्रुपद गायन से होगी। इसके पश्चात विश्व संगीत के तहत सुश्री अरिशा एरियन का चेलो वादन, सुश्री दीपिका वरदराजन चैन्नई का गायन एवं सुश्री श्रुति अधिकारी व साथियों द्वारा पंचनाद की प्रस्तुति दी जायेगी।