इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ग्वालियर ब्रांच करेगी वित्तीय एवं कर जन जागरूकता कार्यक्रम

ग्वालियर13दिसंबर2023।इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में वित्तीय और कर साक्षरता अभियान शुरू किया है।
इस वित्तीय और कर साक्षरता अभियान को “वित्तीय ज्ञान आईसीएआई का अभियान” नाम दिया गया है ताकि इस देश के नागरिकों को वित्तीय प्रणाली के विभिन्न पहलुओं, व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन के तरीकों, वित्तीय कल्याण और बुनियादी कर अनुपालन और लेखांकन के बारे में शिक्षित किया जा सके और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ा सकें।

ग्वालियर ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने बताया कि 15 दिसंबर,शुक्रवार को शाम 5 से 8 बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन आई सी ए आई भवन,सिटी सेंटर पर किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सीए राजेन्द्र खटवानी होंगे।कार्यक्रम में आम जन भाग ले सकेंगे और ये कार्यक्रम निःशुल्क रहेगा।कार्यक्रम में आमजन को बचत,खर्चे,म्यूच्यूअल फण्ड,क्रेडिट कार्ड उपयोग इत्यादि के बारे में वित्तीय एवं टैक्स संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *